मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव गंगोल में गुरुवार देर शाम गांव के ही दो किशोरों ने एक किशोर की पीट-पीटकर मार डाला आरोपी किशोर उसके सीने पर तब तक गुट बजाते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हुई मौत के बाद आरोपी फरार हो गए और मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
गांव गगोल का रहने वाला चिराग पुत्र जयभगवान 15 साल 9वी क्लास का छात्र था। गुरुवार देर शाम चिराग का गांव के ही रहने वाले दो किशोर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इसी विवाद के चलते दोनों किशोरों ने चिराग की पिटाई शुरू कर दी आरोपी उसकी छाती में तब तक गुट बजाते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मौत होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए मामले की जानकारी मिलते ही मुरली के परिवार वालों में कोहराम मच गया आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के परिवार वालों को समझाकर किसी तरह शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश कर रही है
।