मोदीनगर में युवा एकता सेवा समिति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री अलका चौधरी जी के नेतृत्व में हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया वही अलका चौधरी जी द्वारा सभी माताओं एव बहनों को तिलक कर पटका पहनाकर स्वागत किया वहीं महिलाओं ने महोत्सव को विधि विधान से मनाया और तुलसी का पौधा रोपण करके अखंड सुहाग रहने की कामना की सावन मांस की शुरू पक्ष तीतय को मनाए जाने वाले महोत्सव की शास्त्रों में उल्लिखित कथा को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला गया मान्यता है कि भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने 107 जन्मों तक कठिन साधना की और 108 वें जन्म में भगवान शंकर की अदागिनी बनी वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री अलका चौधरी जी ने बताया कि यह उत्सव नारी सशक्तिकरण को समर्पित था गुरु पूजन सामूहिक भावातीत ध्यान से हुआ
मौके पर युवा एकता सेवा समिति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका चौधरी