पुलिस चौकी के सामने ही बदमाश वारदात कर रहे हैं।

 मेरठ 


टीपीनगर की मंडी चौकी के सामने ही बदमाशों ने बुधवार अलसुबह मेवला ओवरब्रिज पर पता पूछने के बहाने किसान को रोक लिया और चाकू से सिर पर वार कर घायल कर दिया। आरोपियों ने 62 सौ रुपये लूट लिए और फरार हो गए। वहीं, घायल को लेकर कुछ लोग मंडी चौकी पहुंचे तो वहां


ताला लटका हुआ था। इसके बाद पीड़ित को अस्पताल लाया गया और यहां से परिजन घर ले गए। टीपीनगर थाने में लूट की तहरीर दी है। पुलिस कैमरों की जांच कर रही है। रिठानी निवासी किसान हरशरण अपने खेतों की सब्जियां मंडी में बेचते हैं। बुधवार को भी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सब्जी लेकर परिवर के कुछ सदस्य मंडी पहुंचे थे। पीछे-पीछे साइकिल से हरशरण मंडी आर हे थे।

Popular posts
डिप्रेशन में आकर युवक ने किया सुसाइड
Image
परिक्षितगढ़ के युवा कलाकार गौरव तोमर ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके साथियों ने केक काटकर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरव तोमर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करते हैं और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वह क्रिकेट में भी अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं। *जन्मदिन समारोह में शामिल लोग:* - कपिल सभासद - गुड्डू गुज्जर - नीरज गुज्जर - वरुण गुज्जर - शिबली - निशु पूरी - हितेश गुज्जर - प्रभात शर्मा - सौरव गुज्जर - आशिफ - शुभम वरिष्ठ - रोहित प्रधान - आकीर रिजवी - अमित शर्मा - रिजवान चौधरी - सानु प्रजापति - संजू प्रजापति - हर्ष गुज्जर - आरिफ - मोनी - नितिन अग्रवाल - अंकित शर्मा - अमित शर्मा - कुलदीप गौरव तोमर ने अपने जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी कामयाबी में सभी का बड़ा योगदान है।
Image
मेरठ सरस्वती लोक के जैन समाज के लोगों ने अपने घर पर लगाया मकान देखने का पोस्टर
Image
छात्र का स्कूल जाना बंद हो गया महिला आयोग आपके साथ-डा0 हिमानी अग्रवाल लगे शिकायत कारी शिकायत करी शिकायत
Image