मेरठ
टीपीनगर की मंडी चौकी के सामने ही बदमाशों ने बुधवार अलसुबह मेवला ओवरब्रिज पर पता पूछने के बहाने किसान को रोक लिया और चाकू से सिर पर वार कर घायल कर दिया। आरोपियों ने 62 सौ रुपये लूट लिए और फरार हो गए। वहीं, घायल को लेकर कुछ लोग मंडी चौकी पहुंचे तो वहां
ताला लटका हुआ था। इसके बाद पीड़ित को अस्पताल लाया गया और यहां से परिजन घर ले गए। टीपीनगर थाने में लूट की तहरीर दी है। पुलिस कैमरों की जांच कर रही है। रिठानी निवासी किसान हरशरण अपने खेतों की सब्जियां मंडी में बेचते हैं। बुधवार को भी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सब्जी लेकर परिवर के कुछ सदस्य मंडी पहुंचे थे। पीछे-पीछे साइकिल से हरशरण मंडी आर हे थे।