डिप्रेशन में आकर युवक ने किया सुसाइड

मेरठ ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सरस्वती लोक में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी युवक जॉब छूटने के चलते डिप्रेशन में चल रहा था मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच पड़ताल कर रही है उसकी मौत के बाद उसके परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ सरस्वती लोक के रहने वाला आदित्य सिंह पुत्र प्रताप सिंह नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था आदित्य उम्र 24 वर्ष की 5 महीने पहले जॉब छूट गई थी इसी के चलते आदित्य डिप्रेशन में चल रहा था बताया गया कि आदित्य शास्त्री नगर में अपने माता-पिता के साथ रहता है वही सरस्वती लोक में उसकी दादी रहती है जहां सोमवार रात में आदित्य दादी को शास्त्री नगर छोड़कर दादी के घर सरस्वती लोग पहुंच गया इस दौरान आदित्य मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में अकेला था वही नीचे की मंजिल में उसके मौसा कैलाश थे जहां आदित्य गेट के कुंडे में फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया इसके बाद मौसी कैलाश कैलाश ने उसके शव को गेट पर लटका देखा इसके बाद उसकी सूचना परिवार के लोगों को दी सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फॉरेनसिंक टीम पहुंच गई जहां फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के नमूने लिए और मामले में जांच पड़ताल करते हुए आदित्य की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है




 

Popular posts
परिक्षितगढ़ के युवा कलाकार गौरव तोमर ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके साथियों ने केक काटकर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरव तोमर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करते हैं और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वह क्रिकेट में भी अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं। *जन्मदिन समारोह में शामिल लोग:* - कपिल सभासद - गुड्डू गुज्जर - नीरज गुज्जर - वरुण गुज्जर - शिबली - निशु पूरी - हितेश गुज्जर - प्रभात शर्मा - सौरव गुज्जर - आशिफ - शुभम वरिष्ठ - रोहित प्रधान - आकीर रिजवी - अमित शर्मा - रिजवान चौधरी - सानु प्रजापति - संजू प्रजापति - हर्ष गुज्जर - आरिफ - मोनी - नितिन अग्रवाल - अंकित शर्मा - अमित शर्मा - कुलदीप गौरव तोमर ने अपने जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी कामयाबी में सभी का बड़ा योगदान है।
Image
छात्र का स्कूल जाना बंद हो गया महिला आयोग आपके साथ-डा0 हिमानी अग्रवाल लगे शिकायत कारी शिकायत करी शिकायत
Image
मेरठ किसान मजदूर एकता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोमिन मलिक ने हाजी मेहराज को प्रदेश अध्यक्ष व इसरार मलिक को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का मेरठ आगमन पर इसरार मलिक ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया। किसान मजदूर एकता संगठन के विस्तारीकरण को लेकर संगठन पदाधिकारीयो के साथ आज मेरठ स्थित कार्यालय पर बैठक की गई। जिला अध्यक्ष हाजी सरफराज ने संगठन को मजबूत करने के लिए किसान,मजदूरों के बीच जाकर कार्यकर्ताओं को उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने पर जोर दिया। मंडल अध्यक फिरोज़ खान ने आज नए प्रदेश अध्यक्ष मेहराज व प्रदेश उपाध्यक्ष बने इसरार मलिक का स्वागत करते हुए माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। किसान मजदूर एकता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोमिन ने संगठन को बढ़ाते हुए किसानों और मजदूरों की आवाज़ को उठाने का कार्य करने पर ज़ोर दिया और कहा लगातार किसान और मजदूरों की अनदेखी को लेकर संगठन के ओर से हर संभव मदद के लिए तैयार रहे। इसके साथ ही सभी पदाधिकारीयों ने अपने विचार व्यक्त किए प्रदेश उपाध्यक्ष ने किसान समाज के हर वर्ग धर्म के लोगों को साथ लेकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला सचिव दिलशाद सहित मुनीम,बाबू ,दानिश व मलिक समाज के लोग मौजूद रहे
Image
मेरठ सरस्वती लोक के जैन समाज के लोगों ने अपने घर पर लगाया मकान देखने का पोस्टर
Image