पिस्टल और तमंचे बेचने वाला गिरोह पकड़ा,पिस्टल ओर तमंचा बरामद

 थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13-05-2025 को अभियुक्तगण 1. रिषभ यादव पुत्र राजकुमार निवासी 1159 सैक्टर 1 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र 21 वर्ष 2. उज्वल गोयल पुत्र योगेश गोयल निवासी 786 सैक्टर 1 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र 21 वर्ष को ऐरा गार्डन के पीछे रेलवे लाईन के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल नाजायज 32 बोर व एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम दोनों के अलावा रफ्तार उर्फ राहुल निवासी सुनारो की धर्मशाला के पास ब्रहमपुरी मेरठ और अभिनव सिंघल पुत्र अरविन्द सिंघल निवासी सैक्टर 1 माधवपुरम मेरठ भी हमारे साथ में पिस्टल व तमंचों की सप्लाई करते हैं जिससे हम आर्थिक लाभ कमाते है और अपने खर्चे और शौक मौज करते हैं अभियुक्तगण से पूछताछ व बरामदगी के आधार पर थाने पर मु0अ0सं0 201/2025 धारा 3/25/25(8) आयु अधि0 बनाम 1.रिषभ यादव पुत्र राजकुमार निवासी 1159 सैक्टर 1 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र 21 वर्ष (गिरफ्तार) 2.उज्वल गोयल पुत्र योगेश गोयल निवासी 786 सैक्टर 1 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र 21 वर्ष (गिरफ्तार) 3.रफ्तार उर्फ राहुल निवासी सुनारो की धर्मशाला के पास ब्रहमपुरी मेरठ (फरार) 4.अभिनव सिंघल पुत्र अरविन्द सिंघल निवासी सैक्टर 1 माधवपुरम मेरठ (फरार) दर्ज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है