मेरठ 20 दिन से लापता अधेड़ का शव नाले में मिला, मचा हड़काम, खुले नाले दे रहे मौत को दावत*

 मेरठ






के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सेक्टर 3 में 20 दिन से लापता अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि अधेड़ शराब पीने का आदी था वहीं पुलिस ज्यादा शराब पीने के चलते उसकी नाले में गिरकर मौत की आशंका जाता रही है फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच कर रही है



दर्शन बता दे आपको ब्रह्मपुरी क्षेत्र के समर गार्डन डी ब्लॉक का रहने वाला अधेड़ कमालुद्दीन 20 अप्रैल को घर से वही परिवार के लोगों ने उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा इसके बाद परिवार के लोगों ने ब्रह्मपुरी थाने में बुजुर्ग की गुमशुद की दर्ज कराई थी तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी वहीं शनिवार की देर शाम में एक अधेड़ शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को नाले से निकला वहीं नाले में शव मिलने की सूचना पर मृतक का बेटा दानिश घटनास्थल पर पहुंच गया जहां उसने अपने पिता कमालुद्दीन के रूप में उसकी पहचान कर ली इसके बाद उसने परिवार को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया फिलहाल अधेड़ बॉडी सदी गली हालत में मिली है बता दे कि खुले नाले भी लगातार हादसों को दावत दे रहे हैं बताया जा रहा है कि अधेड़ शराब पीने का शौकीन था फिलहाल पुलिस आसन का जाता रही है कि ज्यादा शराब पीने के चलते अधेड़ नाले में गिर गया इसी के चलते उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच पड़ताल कर रही है