भारतीय किसान यूनियन अटल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी के भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सर कलम करने वाले को पांच लाख रुपया का इनाम देने का ऐलान करने का मामला तूल पकड़ गया है। अमित चौधरी के खिलाफ भाकियू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है और जानी थाना का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन अटल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी के खिलाफ जानी थाने में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया। दरअसल, अमित चौधरी की इस विवादित टिप्पणी के बाद भारतीय किसान यूनियन के मेरठ जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान जानी थाना पहुंचे और हुंकार भरी। किसान थाने में ही धरने देकर बैठ गए। किसानों की संख्या बढ़ती चली गई। किसानों ने भाकियू अटल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने को तहरीर दे दी है और मुकद्दमा दर्ज होने के बाद ही धरना प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान कर दिया। आखिरकार जानी थाना पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया तो किसानों ने धरना खत्म कर दिया। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने मेरठ पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है कि यदि अमित चौधरी की गिरफ्तारी न हुई तो फिर आंदोलन इससे भी बड़ा होगा, एक तुच्छ आदमी ने कैसे हमारे किसान नेता राकेश टिकैत पर विवादित टिप्पणी कर दी, हम खामोश नहीं बैठेंगे तो सुना आपने अमित चौधरी के विवादित बयान को लेकर क्या कहा अनुराग चौधरी ने और भाकियू कितने गुस्से में नजर आई। अब आपको सुनवाते हैं कि भारतीय किसान यूनियन अटल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने राकेश टिकट को लेकर क्या विवादित बयान दिया। दरअसल, राकेश टिकैत के कई पुराने बयानों को लेकर अमित चौधरी ने मोर्चा खोल रखा है और अभी हाल ही में राकेश टिकैत ने व्यापारियों को लेकर भी टिप्पणी कर दी थी। इसी के बाद भारतीय किसान यूनियन अटल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राकेश टिकैत का सर कलम करने वाले को पांच लाख का इनाम देने का ऐलान कर दिया और अपने बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सुनिए जिस वीडियो पर भाकियू आग बबूला है।
राकेश टिकैत का सर कलम करने वाले को पांच लाख इनाम देने वाले पर जानी थाने में मुकद्दमा दर्ज, भाकियू ने किया था थाने का घेराव, गिरफ्तारी को तीन दिन का अल्टीमेटम