आयुक्त मेरठ मंडल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम एवं संबंधित विभागों के साथ वर्चुअल बैठक की गई।

 दिल्ली–गाज़ियाबाद–मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा और उसके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु आज आयुक्त मेरठ मंडल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम एवं संबंधित विभागों के साथ वर्चुअल बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रुप से अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्यापति) गाजियाबाद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मेरठ, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मेरठ, आरएम यूपीएसआईडीसी गाजियाबाद, प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तर प्रदेश जल निगम, चीफ इंजीनियर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, मुख्य वन संरक्षक मेरठ, डीएफओ गाजियाबाद, चीफ इंजीनियर उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन मेरठ, चीफ इंजीनियर विद्युत वितरण निगम मेरठ, वन निगम के डीएलएम और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोदीनगर एवं मुरादनगर आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, एनसीआरटीसी मेरठ श्री पंकज त्यागी द्वारा किया गया बैठक के दौरान मुख्य रूप से निम्नांकित निर्देश दिए गए जनपद गाजियाबाद में दुहाई डिपो के निर्माण हेतु 186 पेड़ों के कटान की कार्यवाही हेतु डीएफओ, गाजियाबाद की अनुमति काफी समय से लंबित है, जिसमें रेंज ऑफिसर की उदासीनता के कारण अनावश्यक विलंब होना पाया गया। इस संबंध में संबंधित रेंज ऑफिसर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करते हुए सोमवार तक आरोप पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गए जनपद गाजियाबाद में दुहाई स्टेशन से संबंधित भूमि की दर निर्धारण कमेटी की बैठक दिनांक 17 अप्रैल, 2021 का कार्यवृत्त अभी तक जारी ना होने पर नाराजगी व्यक्त की गई परियोजना की वेंटिलेशन शाफ्ट के निर्माण हेतु यूपीएसआईडीसी गाजियाबाद से संबंधित भूमि एनसीआरटीसी को हस्तगत होने के प्रकरण में 3 माह से प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए दिनांक 1 जून, 2021 तक यथोचित निर्णय लेने और प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए मोदीनगर में जल निगम द्वारा किए जा रहे सीवर पाइपलाइन कार्य को अभी तक पूरा न करने और कोरोना कर्फ्यू के दौरान कार्य बंद रखने पर प्रोजेक्ट मैनेजर, जल निगम, गाजियाबाद को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि दोगुनी मैनपावर लगाकर 15 जून 2021 तक कार्य पूर्ण कर एनसीआरटीसी को साइट हस्तगत कर दी जाए अन्यथा प्रोजेक्ट मैनेजर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी जनपद मेरठ में विभिन्न स्टेशंस और डिपो के निर्माण हेतु आवश्यक निजी भूमि से संबंधित वैल्यूएशन रिपोर्ट अभी तक तैयार ना होने और अन्य कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जनहित की इस परियोजना में कार्यों को लंबित रखना स्वीकार्य नहीं है। संबंधित अपर जिलाधिकारी सब रजिस्ट्रार के साथ आज ही बैठकर लंबित वैल्यूएशन रिपोर्ट तैयार कराएं और आगामी मंगलवार तक सभी लंबित प्रकरणों को निस्तारित कराएं। जिलाधिकारी मेरठ इसकी दैनिक समीक्षा करें और प्रगति से अवगत कराएं परियोजना में यूटिलिटी शिफ्टिंग के दौरान phase wise पावर शटडाउन दिए जाने हेतु मुख्य अभियंता, विद्युत मेरठ को निर्देशित किया गया आगामी मानसून के दौरान परियोजना साइट पर जलभराव और सड़के क्षतिग्रस्त होने की समस्या के समाधान हेतु नगर आयुक्त मेरठ, गाजियाबाद और अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मोदीनगर एवं मुरादनगर को समुचित व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों में शासन से अनुमति अपेक्षित है, उनमें संबंधित जिलाधिकारी द्वारा पुन: पत्र भेजने और मंडलायुक्त की ओर से पत्र भिजवाने के निर्देश दिए गए अंत में सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वर्तमान में कोविड संक्रमण की अच्छी रोकथाम हुई है, अब सभी निर्माण कार्यों को पुन: तीव्र गति से संचालित किया जाए बैठक में जो टाइमलाइंस विभिन्न कार्यों के लिए निर्धारित की गई हैं संबंधित अधिकारी उससे स्टिक होकर कार्यों को पूर्ण कराएं।अपने-अपने दायित्वों में कोई विभाग अनावश्यक विलंब ना करें और ना ही कोई लापरवाही हो, अन्यथा संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाएगी सभी अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर और टीम भावना से कार्य करते हुए परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाए


Popular posts
डिप्रेशन में आकर युवक ने किया सुसाइड
Image
पुलिस चौकी के सामने ही बदमाश वारदात कर रहे हैं।
Image
परिक्षितगढ़ के युवा कलाकार गौरव तोमर ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके साथियों ने केक काटकर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरव तोमर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करते हैं और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वह क्रिकेट में भी अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं। *जन्मदिन समारोह में शामिल लोग:* - कपिल सभासद - गुड्डू गुज्जर - नीरज गुज्जर - वरुण गुज्जर - शिबली - निशु पूरी - हितेश गुज्जर - प्रभात शर्मा - सौरव गुज्जर - आशिफ - शुभम वरिष्ठ - रोहित प्रधान - आकीर रिजवी - अमित शर्मा - रिजवान चौधरी - सानु प्रजापति - संजू प्रजापति - हर्ष गुज्जर - आरिफ - मोनी - नितिन अग्रवाल - अंकित शर्मा - अमित शर्मा - कुलदीप गौरव तोमर ने अपने जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी कामयाबी में सभी का बड़ा योगदान है।
Image
मेरठ सरस्वती लोक के जैन समाज के लोगों ने अपने घर पर लगाया मकान देखने का पोस्टर
Image
छात्र का स्कूल जाना बंद हो गया महिला आयोग आपके साथ-डा0 हिमानी अग्रवाल लगे शिकायत कारी शिकायत करी शिकायत
Image