परीक्षितगढ़ में समाजसेवियों ने भीषण गर्मी के चलते राहगीरों के लिए छबीला लगाकर मीठा शर्बत पिलाने की व्यवस्था की है। नगर के केनरा बैंक के सामने राहगीरों को शर्बत पिलाकर लोगों ने पुण्य का काम किया। गर्मी से बचाव के लिए इस तरह के प्रयासों से आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। समाजसेवी जगह-जगह शर्बत पिलाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं।
Popular posts
परिक्षितगढ़ के युवा कलाकार गौरव तोमर ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके साथियों ने केक काटकर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरव तोमर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करते हैं और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वह क्रिकेट में भी अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं। *जन्मदिन समारोह में शामिल लोग:* - कपिल सभासद - गुड्डू गुज्जर - नीरज गुज्जर - वरुण गुज्जर - शिबली - निशु पूरी - हितेश गुज्जर - प्रभात शर्मा - सौरव गुज्जर - आशिफ - शुभम वरिष्ठ - रोहित प्रधान - आकीर रिजवी - अमित शर्मा - रिजवान चौधरी - सानु प्रजापति - संजू प्रजापति - हर्ष गुज्जर - आरिफ - मोनी - नितिन अग्रवाल - अंकित शर्मा - अमित शर्मा - कुलदीप गौरव तोमर ने अपने जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी कामयाबी में सभी का बड़ा योगदान है।
• NEERAJ KUMAR

छात्र का स्कूल जाना बंद हो गया महिला आयोग आपके साथ-डा0 हिमानी अग्रवाल लगे शिकायत कारी शिकायत करी शिकायत
• NEERAJ KUMAR

मेरठ किसान मजदूर एकता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोमिन मलिक ने हाजी मेहराज को प्रदेश अध्यक्ष व इसरार मलिक को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का मेरठ आगमन पर इसरार मलिक ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया। किसान मजदूर एकता संगठन के विस्तारीकरण को लेकर संगठन पदाधिकारीयो के साथ आज मेरठ स्थित कार्यालय पर बैठक की गई। जिला अध्यक्ष हाजी सरफराज ने संगठन को मजबूत करने के लिए किसान,मजदूरों के बीच जाकर कार्यकर्ताओं को उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने पर जोर दिया। मंडल अध्यक फिरोज़ खान ने आज नए प्रदेश अध्यक्ष मेहराज व प्रदेश उपाध्यक्ष बने इसरार मलिक का स्वागत करते हुए माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। किसान मजदूर एकता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोमिन ने संगठन को बढ़ाते हुए किसानों और मजदूरों की आवाज़ को उठाने का कार्य करने पर ज़ोर दिया और कहा लगातार किसान और मजदूरों की अनदेखी को लेकर संगठन के ओर से हर संभव मदद के लिए तैयार रहे। इसके साथ ही सभी पदाधिकारीयों ने अपने विचार व्यक्त किए प्रदेश उपाध्यक्ष ने किसान समाज के हर वर्ग धर्म के लोगों को साथ लेकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला सचिव दिलशाद सहित मुनीम,बाबू ,दानिश व मलिक समाज के लोग मौजूद रहे
• NEERAJ KUMAR

डिप्रेशन में आकर युवक ने किया सुसाइड
• NEERAJ KUMAR

मेरठ सरस्वती लोक के जैन समाज के लोगों ने अपने घर पर लगाया मकान देखने का पोस्टर
• NEERAJ KUMAR

Publisher Information
Contact
Khojireporter121@gmail.com
NEERAJ KUMAR ( सम्पादक ) 9720555530,8445688830
Jhanda Chock, Sector-1, Madhav Puram, Delhi Road meerut-250002
About
Weekly newspaper
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn