पहलगांव में हुए हमले के विरोध में ग्राम रोहटा में सभी ग्रामवासियों ने केंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ओर पाकिस्तान , आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जिसमें हिन्दू मुस्लिम भाईचारा एकता का संदेश भी दिया गया सामाजिक कार्यकर्ता मोहित राव गौतम ने कहा पाकिस्तान हमारे पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है इसलिए वो सीधा हमला भारत पर नहीं कर सकता है इसलिए वो आतंकवादी हमले भारत में कराता है अबकी बार पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और वक्त आ गया है पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने का इसलिए हम सभी भारतीय भारत सरकार के साथ है अगर हमें अपनी जान भी देनी पड़े तो हम तैयार है इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे जिसमें मोहित राव गौतम, विकास ,विशाल ,पुनीत ,मोनू ,रॉबिन, रोहित, रमन, मेहताब, अमित, कन्नु, प्रदीप ,विक्की ,मन्नू ,सौरभ ,विवेक ,अभिषेक, शिवम्, मनीष, वरुण ,कपिल ,अंकित, दीपक, ललित, प्रशांत, अजय ,अमन ,नंदू आदि