ट्रांसपोर्ट नगर में लोड कंटेनर से बिजली के तार से टच होने पर भीषण लाखों का माल जलकर राख

मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में लोड करने के दौरान बिजली का तार टच होने से कंटेनर में भीषण आग लग गई। आग से वहां भगदड़ मच गई कंटेनर के मालिक और आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर फाइटरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक कंटेनर में मौजूद लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।


ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद एआरसी कंपनी का ट्रांसपोर्ट है। ट्रांसपोर्ट पर एक कंटेनर हैदराबाद जाने के लिए लोड हो रहा था उसमें परचून का सामान और कुछ छोटे सिलेंडर मौजूद थे। लोड होने के दौरान कंटेनर ऊपर से जा रहे बिजली के तारों से टच हो गया इसके बाद कंटेनर में भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां भगदड़ मच गई, कंटेनर के मालिक और आसपास के लोगों ने कंटेनर में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी जानकारी मिलते ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर फाइटरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वही आग से कंटेनर में मौजूद लाखों रुपए का माल जलकर लाख हो चुका है।